दो दिनो से नौतनवा से लेकर सोनौली तक भटकता रहा अमेरिकी नागरिक
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो/ महराजगंज
भारत नेपाल की अतिसंवेदनशील सोनौली सीमा से लेकर नौतनवा तक एक अमेरिकी नागरिक दो दिनों से भटक रहा था । सीमा पर भारत नेपाल की तमाम ख़ुफ़िया एजेंसिया तैनात है लेकिन कोई भी जिमेदार अधिकारी उसकी सुधि लेने वाला नही था । खबर तो यहाँ तक है कि उसके पास कोई भी सामान नही था और खाने के सामानों के लिये इधर उधर भटक रहा था ।
मिले खबरो के मुताबिक अमेरिकी नागरिक रमोज विलियम पैट्रिक दो दिनों से सीमा के नो मेंस लैंड पर भटक रहा था उसके वीजा में कोई वैधानिक अड़चन रहा जो उसे ही जानकारी थी लेकिन कुछ जानकारों ने उसके वीजा को देखा तो उसे नेपाल के बेलहिया इमीग्रेशन का रास्ता दिखा दिया।
सूत्रो का कहना है कि उसके पास जो कुछ भी था वह या तो लूट गया या फिर कही गिर गया उसके पास महज वीजा ही था ।
इस संबंध में सोनौली के क्षेत्रिय इमीग्रेशन अधिकारी एस सी त्रिपाठी ने बताया कि भारत में ओवर स्टे के आरोप में अमेरिकी नागरिक पर 1800 रुपये का जुर्माना लगा कर नेपाल का रास्ता दिखा दिया गया ।