महराजगंज: राहस्य गहराया, डीएम द्वारा सीज किये गये राइस मिल से गेहूं गायब होने का
महराजगंज: राहस्य गहराया, डीएम द्वारा सीज किये गये राइस मिल से गेहूं गायब होने का
आईएनन्यूज़ब्यूरो महाराजगंज:
जिले के सबसे बड़ा गेंहू घोटाले में सोमवार को नया मोड़ तब आया जब गेंहू की देखभाल करने गए सचिवों ने देखा कि गोदाम खाली है. गेंहू गायब. इस खबर के सरेआम होते ही संबंधित महकमें हड़कंप मच गया।
नौतनवा विकास खंड के महरी स्थित जय माता राइस मिल में 22/5/2018 को छापामारी कर डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने 1054 बोरा गेंहू सीज किया था। जो जिले का सबसे बड़ा गेहूं घोटाला माना गया. इसके उपरान्त बिना 6 R काटे आठ हजार कुंतल गेहूं अलग से रखा हुआ था जो मंडी समिति के सुपुदर्गी में रख कर सील कर दिया गया था। पिछले दो महीने से राइस मिल सील था।
सोमवार को इस मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब कुछ सचिव मिल में सीज किये गये आठ हजार कुंतल गेहू को देखने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोदाम का ताला खुला हुआ है और करीब 78 सौ कुंटल गेहूं रहस्यमय ढंग से गायब है।
सचिवो ने इसकी सूचना अपने उच्चाघिकारियों को दी उसके बाद हड़कंप मच गया।
देर शाम तक इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन मामला चूंकि जंगल में लगी आग की तरह फैल गया था।
इस मामले में जब एसडीएम नौतनवा प्रेम प्रकाश अंजोर से पूछा गया तो उन्होने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच करायी जा रही है।