नौतनवा:हियुवा और सपा आमने सामने,दोनों पक्षों से दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा
नौतनवा:हियुवा और सपा आमने सामने,दोनों पक्षों से दर्ज हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा
इंडो नेपाल न्यूूूज ब्यूरो महराजगंज: नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे पर सोमवार की रात को स्वर्णकार व्यापारी से हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर देर रात को संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
बता दे कि मंगलवार को शुभम वर्मा के तहरीर पर पुलिस ने राम अशीष चौबे, प्रिंस पाण्डेय समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ तथा वही दूसरा पक्ष राम आशीष चौबे की तहरीर पर भी पुलिस ने शुभम वर्मा, राजू वर्मा, विजय वर्मा, समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध दोनो पक्षो से संगीन धराओ में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
हालां कि मुकदमा दर्ज कराने के मामले को लेकर मंगलवार को हियुवा और सपा आमने सामने होने के बाद मामला दर्ज हुआ।