आज मुंबई बंद : मराठा आरक्षण आंदोलन जारी
आज मुंबई बंद : मराठा आरक्षण आंदोलन जारी
(रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
मुंबई में आज मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र का मराठा समुदाय के लोगों का गुस्सा अब सड़कों तक आ गया है ।
जिसके चलते आज मुंबई ठाणे समेत मुंबई के आसपास के इलाकों में मराठा समुदाय द्वारा बंद का आह्वान किया गया है । जिसके चलते आज मुंबई बंद है । प्रदर्शनकारी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं । कुछ स्थानों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया है ।
ठाणे में प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर आगजनी तथा सरकारी बसों में तोड़फोड़ भी की है । लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं । प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं । संवेदनशील स्थानों तथा चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं । प्रदर्शनकारियों द्वारा शांतिपूर्वक दुकानें बंद कराए जा रहे हैं । स्कूल तथा कॉलेज खुले रहेंगे । कुछ स्थानों पर पथराव भी हुआ है ।
बंद का असर सड़कों पर भी साफ नजर आ रहा है । रोज वाहनों से खचाखच भरी हुई सड़कें आज खाली नजर आ रही हैं । मराठा आरक्षण की आग महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शुरू हो कर धीरे धीरे पूरे महाराष्ट्र को अपनी चपेट में लेते हुए नजर आ रही है ।