त्रिलोकपुर गांव का क़र्ज़ को उतरने आया हूँ; वसीम खान
त्रिलोकपुर गांव का मैं क़र्ज़ को उतरने आया हूँ; वसीम खान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
त्रिलोकपुर गांव ने मुझे वोटो से लाद दिया था जिसका आज मैं उस क़र्ज़ को उतरने आया हूँ ।उक्त बाते बुधवार को नगर पंचयात सोनौली सुभाष नगर (त्रिलोकपुर) मे जिला पंचयात के निधि से बनायी गई चार सड़को के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचयात सदस्य वसीम खान ने कही।
श्री रवान ने कहा कि त्रिलोकपुर गांव ने मुझे वोटो से लाद दिया था आज मैं उस क़र्ज़ को उतरने आया हूँ ,मेरा चुनावी वादा था की त्रिलोकपुर की सभी गलियो को पक्का करा दूंगा जिसे आज मैंने पूरा कर दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व गांव के लोगो ने श्री रवान को फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत श्री खान ने पूजा अर्चना के साथ ही चार सड़कों का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ शिक्षक गंगाजल चौरसिया, जोखन यादव ,गुलज़ार अहमद , असगर, संतलाल ,शाहआलम, राममिलन, गुलामनबी, सब्बीर इक़बाल, रामनाथ, जलालुदीन, जमील अहमद, आरिफ़ खान, दीपक मद्धेशिया, शादाब अंसारी अज़ीज़ खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।