हर घर में ऐसा वीर सपूत बनाइये जो दुश्मनो के दांत खट्टे कर सके— गुड्डू खान
हर घर में ऐसा वीर सपूत बनाइये जो दुश्मनो के दांत खट्टे कर सके— गुड्डू खान
वीर शहीदों को पूर्व चेयरमैन नौतनवा तथा हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
हर घर में ऐसा वीर सपूत बनाइए जो दुश्मनों के दांत खट्टे कर सके उक्त बातें गुरुवार को नौतनवा के छपवा और
महेन्द्र नगर में
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू
खान ने कही।
उन्होने कहां शूरवीर सपूतो ने 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में दुश्मनो के दांत खट्टे कर दिये थे और उनको पाँव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था।
शहीद दिवस के अवसर पर श्री
खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवां ने कारगिल शहीद बीर सपूत शहीद पूरन बहादुर थापा और शहीद प्रदीप थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि “जो बीर सपूत हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और जिन्होंने अपना वर्तमान हमारे भविष्य के लिए बलिदान कर दिया,उन्हें हम नगर पालिका की तरफ से श्रद्धा सुमन समर्पित करते है।
इस अवसर पर श्री मती नायला खान पूर्व चेयरमैन नौतनवा हरि बहादुर गुरुंग, गणेश राणा प्रेम बहादुर थापा बन्टी पाण्डेय राजकुमार गौड़ राजेन्द्र जायसवाल दिलीप जायसवाल विजय थापा विजय कान्त यादव आदि कई लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में नौतनवा के वीर कारगिल शहीद पूरन थापा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को नौतनवा के छपवा बाई पास पर कारगिल शहीद नौतनवा के वीर सपूत पूरन थापा के प्रतिमा को फूल माला पहना कर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तान ने कारगिल में घुसपैठ कर भारत पर युद्ध थोपा था। किन्तु
भारतीय सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिलायी थी। आज का दिन भारत के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान का दिन है।
इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के रामबेलास भारती राधेश्याम राजभर विनोद राजभर सुरेश चौधरी अर्जुन वरुण अशोक भारती नंदलाल पासवान अमरनाथ चौधरी रामजी बनवारी ब्रह्मा पासवान सहित दर्जनों की संख्या में हियुवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।