अज्ञात साईकिल सवार व्यक्ति को जीप ने मारी ठोकर ,मौत 

अज्ञात साईकिल सवार व्यक्ति को जीप ने मारी ठोकर ,मौत 
अज्ञात साईकिल सवार व्यक्ति को जीप ने मारी ठोकर ,मौत अज्ञात साइकिल सवार व्यक्ति को जीप ने मारी ठोकर ,मौत 
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:सोनौली कोतवाली क्षेत्र के काली मन्दिर के नजदीक एक जीप के ठोकर से साईकिल सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
गुरुवार की दोपहर को एक 42 वर्षीय व्यक्ति नौतनवा से एन एच 24 मार्ग से सोनोैली की तरफ साईकिल से जा रहा था । कि सोनौली काली मंदिर के पास एक अनियंत्रित जीप (यूपी 53 टी 5925) ने साईकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे साईकिल सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी।
मौके पर पहुंची सोनौली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए उसकी पहचान की प्रयास किया किंतु लाश की पहचान नहीं हो पाई और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में सब इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर पीके सीता लिखा हुआ है।
अज्ञात साईकिल सवार व्यक्ति को जीप ने मारी ठोकर ,मौत 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे