इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती के लालगंज क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को एक स्थान पर छापा मारकर असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार यहां बताया कि गोरखपुर के इकौना बुजुर्ग निवासी दिलीप कुमार सिंह की भत्तूपुर गांव स्थित झोपड़ी पर छापा मारा। मौके से छह तमंचों के अलावा दो अद्र्ध निर्मित हथियार केे साथ 13 कारतूस और उनके बनाने की सामग्री आदि बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मौके सेे एक बदमाश भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।