पॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खान

पॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खान

पॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खानपॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पॉलीथिन तमाम समस्याओ की जननी है इसका प्रयोग न करने का हमें आज संकल्प लेना होगा।
उक्त बाते शनिवार को गुड्डू रवान नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष ने घंटाघर चौराहे पर अपने संबोधन में कहा कि “आपको बताना चाहता हूँ कि प्लास्टिक बैग को गलने में २० से १००० साल तक लग जाते हैं जो एक लम्बा समय होता है।

इस पॉलीथिन के उपयोग से नगर की नालियां चोक पड़ जा रही है और पानी का बहाव रुक जा रहा है जिससे हर तरफ जाम की समस्या सामने आ रही है और तो और उस पॉलीथिन में अगर खाने वाली वस्तु फेकी पड़ी है तो उसे खा कर जानवरो की असमय मृत्यु भी हो रही है ऐसा हिंदुस्तान के हर कोने में देखने को मिल रहा है

पॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खान,इसलिए इस पॉलीथिन से होने वाली नुकसान को देखते हुए आप से अपील करते है इसे त्यागे।
इस जागरूकता कार्यक्रम के पहले श्री खान के अगुआई में सभासद गणो व नगर के गणमान्य नागरिको के साथ एक विशाल पॉलीथिन मुक्त जागरूकता रैली श्री खान के कैम्प कार्यालय से निकाला गया। इस दौरान लोग हाथ मे स्लोगन लिखे वैनर “पॉलीथिन मुक्त जागरूकता अभियान,, लेकर आगे-आगे चल रहे थे यह रैली नगर की गलियों से होते हुए पुनः उनके कैम्प कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ,हर गलियों में लोगो को श्री खान ने कपड़े का थैला देकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील भी किया।
इस अवसर पर वसीम खान,
बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,किस्मती देवी,अनिल पटवा, सुनील जायसवाल ,संजय पटवा, पप्पू जायसवाल, अशोक कुमार, वृजेश मणि त्रिपाठी, राजेन्द्र जायसवाल, राजकुमार गौड़, राजेश ब्वाएड, धीरेंद्र सागर, रामनारायण गौतम, प्रमोद पाठक, रामसुमेर यादव, राजकुमार अग्रहरि आदि कई सभासद गण के अलावा सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे।पॉलीथिन का प्रयोग तमाम समस्याओ की जननी है- गुड्डू खान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे