पूर्व कबीना मंत्री पं० हरिशंकर तिवारी के मैनेजर की नौतनवा मे गोलीमार कर हत्या
संदेह मे दो व्यक्ति नौतनवा पुलिस के हिरासत मे —
आईएनन्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
पूर्व कबीना मंत्री पं० हरिशंकर तिवारी के सोनौली छावनी के मैनेजर शम्भू यादव की गोली मार कर हत्या कर हत्यारे फरार हो गये ।
शुक्रवार की शाम को नौतनवा कस्बे के पुराने नौतनवा मे बाईपास पर स्थित बसपा नेता प्रहल्लाद प्रसाद के घर पर शाम को ब्रमभोज भे शरीक होने पहुंचे पूर्व कबीना मंत्री हरिशंकर तिवारी अपने सोनौली स्थित छावनी से चलकर पहुंचे और उक्त नेता के घर कुछ देर रूकने के बाद श्री तिवारी अपने लोगो के साथ गोरखपुर के तरफ प्रस्थान कर गये । इधर उनके मैनेजर शम्भू यादव भी अपने बुलेरो यूपी० 53 सीबी 7011 को घुमाने के लिए जैसे ही स्टेरिंग की तरफ बढे उन्हे अज्ञात लोगो ने गोली मार दिया । गोली बिल्कुल नजदीक से सटा कर मारा गया प्रतीत होता है । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । हत्यारे गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गये । मैनेजर की गोलीमार का हत्या किये जाने की खबर पर पूर्व मंत्री आधे रास्ते ही वापस लौट कर मौके पर पहुंच गये । करीब घंटो लाश सड़क पर पडा रहा । पुलिस की फोर्रेंसिक टीम ने गहन जाच किया यहा तक कि एसएसबी के अधिकारी भी अपने डाग से जाच कराया । घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही में जुटे हुए है ।
इस सम्बंध ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि संदेह के आधार पर पूछ ताछ के लिए दो लोगो को हिरासत मे लिया गया है । जल्द ही मामले का खुलासा होगा ।