हिस्ट्रीशीटर के बेटे की दबंगई दरोगा को जड़ा थप्पड़, वर्दी भी फाड़ी
आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ:लखनऊ के रहीमनगर चौकी में शनिवार शाम हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने दरोगा को थप्पड़ मारने के साथ ही वर्दी फाड़ दी. नशे की हालत में धुत युवक ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया. हगांमे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने खून से लथपथ हालत में आरोपी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
घटना महानगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि रहीमनगर चौकी के पास एक युवक किराया देने को लेकर रिक्शे वाले से मारपीट कर रहा था. शोर होने पर चौकी इंजार्च धनंजय शुक्ला मौके पर पहुंचे और नशे में धुत सचिन दीक्षित को समझाने का प्रयास किया. इस पर आरोपित भड़क गया और दरोगा से हाथापाई करने लगा.
इतना ही नहीं दरोगा को थप्पड़ मार दिया. चौकी में युवक को बवाल करता देख भीड़ जुट गई. पुलिस के मुताबिक सचिन का पिता संतोष दीक्षित महानगर क्षेत्र का पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उधर, परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने पिता संतोष से बदला लेने के लिए सचिन को पीटा और फर्जी मामले में फंसा दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.