सीमा पर नशीली एवं घातक दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सीमा पर नशीली एवं घातक दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

सीमा पर नशीली एवं घातक दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नशीली दवाओं तथा खेतो में लगने वाले खर पतवार को नष्ट करने वाली दवाओं की एक खेप के साथ दो युवको को एसएसबी के जवानो ने दबोचा लिया । पकड़े गये दोनो युवक नेपाल के नागरिक है।
सोमवार के तीसरे पहर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी बीओपी हरदीडाली के जवानों ने भारतीय सीमा से साईकिल से पगडंडी मार्गो से जा दो नेपाली युवको को बड़ी संख्या में नशीली दवाइयों व खर पतवार नाशक दवा के साथ तस्करी के आरोप में पकड़ लिया।
एसएसबी बीओपी हरदीडाली सहायक कमांन्डर एसएसबी पठानीया ने बताया कि पिलर संख्या 524 पर जवान तैनात थे। इस दौरान भारत से नेपाल जा रहे विनोद उर्फ पवन कुमार पुत्र हरिहर निवासी सेमरा, थाना मजिगांवा वार्ड नम्बर दो,तथा अजय कुमार पुत्र संतराम निवासी मकरी, थाना भैरहवा जिला रूपंदेही को रोककर जवानों ने तलाशी ली तो उसके पास नसीली सीरप ,गोलियां और खर पतवार नाशक दवा बरामद हुईं। एसएसबी ने दोनों युवकों को बरामद समानो के साथ
अग्रीम कार्यवाही के लिए कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

सीमा पर नशीली एवं घातक दवाओं की खेप के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे