असली-नकली हिंदू युवा वाहिनी को लेकर छिड़ा जंग, पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 3 को हिरासत में लिया
हिंदु युवा वाहिनी भारत के वजूद में आने के बाद सोशल मीडिया पर असली और नकली हिन्दू युवा वाहिनी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की गई थी. मामला थाने पहुंचा और विवादित टिप्पणी मामले में हिंदू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ता चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस राजघाट थाने पर ले आई.
गोरखपुर जिले में हिन्दू युवा वाहिनी की वर्चस्वता की लड़ाई तूल पकड़ती जा रही है. मंगलवार को पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी से अलग होकर ‘हिंदू युवा वाहिनी भारत‘ नाम से एक अलग संगठन बनाने वाले एक नेता गिरफ्तार कर लिया है. नेता की गिरफ्तारी ने नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, हाल ही में हिंदु युवा वाहिनी से अलग होकर सुनील सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी भारत नाम से एक अलग संगठन बना लिया था, जिसके बाद से आए दिन कुछ ना कुछ विवाद हो रहा था, लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ गया तो पुलिस ने फेसबुक पर एक विवादित टिप्पणी लिखने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी भारत के महानगर संयोजक चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया और हिन्दू युवा वाहिनी और हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक हिंदु युवा वाहिनी भारत के वजूद में आने के बाद सोशल मीडिया पर असली और नकली हिन्दू युवा वाहिनी को लेकर एक विवादित टिप्पणी की गई थी. मामला थाने पहुंचा और विवादित टिप्पणी मामले में हिंदू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ता चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस राजघाट थाने पर ले आई.
चंदन विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के बाद हिंदी युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी. मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. मामला नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी तनाव बना हुआ है.
एसपी सिटी विनय सिहं ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने हिंदु युवा वाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद सुनील सिंह ने प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया तो उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा.