नौतनवा:भोजपुरी फिल्म निर्माता के विरुद्व निकाला मोर्चा, मुकदमा दर्ज
नौतनवा:भोजपुरी फिल्म निर्माता के विरुद्व निकाला मोर्चा, मुकदमा दर्ज ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: उ०प्र० मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अश्लील गीत बनाए जाने को लेकर नौतनवा कस्बे के सर्व समाज के युवाओं में आज आक्रोश भड़क गया और एक मोर्चा निकालकर नौतनवा थाने पहुंचे।
बुधवार की दोपहर को नौतनवा कस्बे के सर्वसमाज के युवा पुराने नौतनवा चौराहे से मोर्चा निकालकर थाने पहुंचे और प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कमार सिंह को भोजपुरी फिल्म के निर्माता के विरुद्ध अश्लील गीत को लेकर आक्रोश जताते हुए तहरीर दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कमार सिंह ने कहा कि बंटी पाण्डेय ने सर्व समाज के लोगो के साथ तहरीर दिया है जिस पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।
मोर्चा में मुख्य रुप से विधायक नौतनवा प्रतिनिधि
बंटी पाण्डेय, राजेश व्वायड, सीताराम श्रीवास्तव,वेद प्रकाश दूवे, दिलीप जायसवाल, वारिस कुरैशी, जोगिन्दर मद्देशिया,अमित यादव, राज कुमार गिरी,शुभम यादव, सद्दाम हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।