मुन्ना बजरंगी के मामलें में जेल कर्मियों की हो सकती बर्खास्तगी

मुन्ना बजरंगी के मामलें में जेल कर्मियों की हो सकती बर्खास्तगी

मुन्ना बजरंगी के मामलें में जेल कर्मियों की हो सकती बर्खास्तगीआई एन न्यूज लखनऊ ब्यूरो। एडीजी ने जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या कांड की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दिया है। एडीजी ने जांच रिपोर्ट में पांच जेल कर्मियों को दोषी माना है। योगी सरकार ने पहले ही चार जेलकर्मियों को निलम्बित कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि विगत 9 जुलाई को बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की सुनील राठी नाम के अपराधी ने पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामलें में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्ड राजिंदर सिंह और वार्डन माधव निलम्बित कर दिया था। जेल में पिस्टल कैसे पहुंची इसकी जांच एडीजी जेल चन्द्र प्रकाश कर रहे थे।

एडीजी चन्द्र प्रकाश ने डीआईजी जेल आगरा की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी जेल अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट में 5 लोगों को दोषी बताया गया है। पांचवें आरोपित के रूप में डिप्टी जेलर एसपी सिंह का नाम बाद में सामने आया है।

जेल के अंदर पिस्टल पहुंचने में इन सभी की लापरवाही के साक्ष्य का जिक्र डीआईजी जेल ने किया है। इनमें से 4 को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। दोषी निलंबित अधिकारियों व कर्मचारियों को जेल विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।

मुन्ना बजरंगी के मामलें में जेल कर्मियों की हो सकती बर्खास्तगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे