नौतनवा:आशीष चौबे अध्यक्ष, छोटू पाठक महामंत्री, संजय जायसवाल कोषाध्यक्ष बने
नौतनवा:आशीष चौबे अध्यक्ष, छोटू पाठक महामंत्री, संजय जायसवाल कोषाध्यक्ष बने
●नौतनवा में युवा ट्रक ऑपरेटर संघ का हुआ गठन
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली : युवा ट्रक अपरेटर संघ नौतनवा का आज ट्रक मालिकों के उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष आशीष चौबे, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, संतोष पांडेय और बंटी मद्देशिया, महामंत्री छोटू पाठक, मंत्री गोपाल गुप्ता व संजय कसौधन, कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल व रिंकू पाठक, सलाहकार मंगल सिंह, संरक्षक रमेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह चुने गए।
शुक्रवार की दोपहर को महुअवा चौराहे पर नौतनवा व सोनौली के ट्रक मालिकों का एक सम्मेलन हुआ। जिसमें ट्रक मालिकों ने अपने हित पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा संघ ट्रक मालिकों की सीधी लड़ाई लड़ेगा। नौतनवा के ट्रकों को गोरखपुर मालगोदाम पर नंबर मिलेगा तो गोरखपुर ट्रकों को नौतनवां माल गोदाम से नंबर दिया जाएगा। संघ के लोगों ने यह भी कहा कि अगर ट्रक चालकों को गोरखपुर में कुछ कहा गया तो नौतनवा आने पर परिणाम बुरा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि माल भाड़ा समय से मिलना चाहिए और नौतनवा में सभी ट्रकें क्रमवार माल लोड होगा।
इस चर्चा के उपरांत उपस्थित मोटर मालिकों ने सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दिया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष चौबे ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहां की जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है उस पर मैं सौ प्रतिशत खरा उतर कर दिखाऊंगा।
इस मौके पर ट्रक मालिको में मुख्य रूप से रिंकू सिंह, आकाश जायसवाल, रवि जायसवाल, मुन्ना चौधरी, सतीश जायसवाल, अजय दुबे, संजय जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, पम्मी सिंह, सन्नी दुबे, अछेबर गुप्ता, विनय सिंह, राजू दुबे, टिंकू जायसवाल, रूपेश कौशल व कृष्णा गुप्ता सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।