स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में 9 करोड़ पौधों का होगा पौधरोपण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी में 9 करोड़ पौधों का होगा पौधरोपण
आई एन न्यूज लखनऊ ब्यूरो। यूपी सरकार द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक ही दिन में 09 करोड़ पौधों का रोपण किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष वृक्षारोपण अभियान में मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकों, प्रतिनिधियों एवं अन्य विशिष्टजनों से इस अवसर पर पौधारोपण कर इसे जनान्दोलन का रूप दिये जाने का आग्रह किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण कल्पना अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि विशेष वृक्षारोपण अभियान में प्रदेश के समस्त कालेज, स्कूल व कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता हेतु विद्यार्थियों, राजकीय कर्मचारियों, कृषकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण एवं विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, इको क्लब, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, रेजीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
अवस्थी ने बताया कि विशेष वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग के अतिरिक्त ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, उद्यान, रक्षा व रेल विभाग सहित 22 राजकीय विभागों का सहयोग लिया जा रहा है।