गांव-गांव जाएंगे बीजेपी सांसद बताएंगे सरकार की उपलब्धियां
गांव-गांव जाएंगे बीजेपी सांसद बताएंगे सरकार की उपलब्धियां
आईएनन्यूज नई दिल्ली डेस्क:
मिशन 2019 के किले को पता करने के लिए गांव-गांव जाएंगे BJP सांसद, देंगे सरकार की उपलब्धियों की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।
संसद के मानसून सत्र के बाद भाजपा सांसदों के लिए एजेंडा तय कर दिया गया है। सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में गांव-गांव में जाकर केंद्रीय योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी जनता को देनी होगी। साथ ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी देनी होगी, ताकि केंद्रीय नेतृत्व भी उन पर नजर रख सके।
संसद के शीतकालीन सत्र के बाद पार्टी सांसद के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उसके टिकट का फैसला करेगी। लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने सभी सांसदों से कहा है कि वे अधिकांश समय अपने क्षेत्र में ही रहें और चुनावी तैयारियों में जुटे रहें। जब तक उनको पार्टी कोई और जिम्मेदारी नहीं देती है, वे वहां पर नहीं जाएं।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के अंदरूनी फीडबैक में लगभग साठ से सत्तर ऐसे सांसद सामने आए हैं जो अपने क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय नहीं है। ऐसे में उन सांसदों को साफ कर दिया गया है कि चुनाव से पहले क्षेत्रों में जाना होगा और अगले शीतकालीन सत्र के पहले अपना रिपोर्ट कार्ड देना होगा।