नेपाल: भारतीय मुद्राओं की बड़ी खेप बरामद, नौतनवा, गोरखपुर से जुड़े हैं तार
नेपाल: भारतीय मुद्राओं की बड़ी खेप बरामद, नौतनवा, गोरखपुर से जुड़े हैं तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भारतीय प्रतिबंधित मुद्राओ की एक बड़ी खेप के साथ नेपाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछ ताछ किया जा रहा है। दोनों युवको की भारत के पुराने नोट नेपाल की राजधानी काठमांडू में खपाने की योजना थी। जिनके तार नौतनवा और गोरखपुर से जुड़े होने की खबर है।
सोमवार की सुबह नेपाल की राजधानी में पुलिस ने दो युवको को पकड़ कर उनके पास से भारतीय प्रतिबंधित मुद्राओ की एक बड़ी खेप बरामद किया।पकड़े गये युवको ने अपना नाम राजेंद्र श्रेष्ठ सूरज मल बताया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक काठमांडू के जमाल रोड पर छानबीन के दौरान दोनों युवक पकड़े गए। महानगरी पुलिस दोनों युवको से सघन पूछताछ करने में जुटी हुई है।
सूत्र बताते हैं कि भारत से प्रतिबंधित मुद्राओं को नेपाल लाकर भैरहवां में डम्प करते हुए काठमांडू में ल जाकर विभिन्न माध्यमों से खपाने की रणनीति बनाई जाती है। इस धंधे में कई रैकेट लगे हुए हैं जिनके पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है ।
बताया गया है कि इनके तार भारतीय सीमा के नौतनवा और गोरखपुर से भी जुड़े हुए हैं जो प्रतिबंधित भारत भारतीय मुद्राओं को नेपाल में खपा रहे है। दोनो युवको से पुलिस ने 12 लारव 70 हजार रुपये भारतीय बरामद किया है।