सुधीर त्रिपाठी बोले : ड्रेस वितरण से बच्चो में शिक्षा के प्रति बढा है रुचि
सुधीर त्रिपाठी बोले : ड्रेस वितरण से बच्चो में शिक्षा के प्रति बढा है रुचि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बच्चो का ड्रेस समाज को कई तरह का संदेश देने के साथ साथ उनको शिक्षा ग्रहण करने में उत्साहित करता है। बच्चे ड्रेस में एक समान होते है।
उक्त बाते सोमवार को सोनौली नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय (वार्ड न.04 माधवराम नगर) में ड्रेस वितरण कार्यक्रम को सम्बोघित करते हुए मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी (अध्यक्ष प्रतिनिधि न.पं.सोनौली) ने कहीं।
उन्होने यह भी कहा कि इन बच्चों को देख कर हमे बहुत प्रसन्नता हो रही है जो शिक्षा की दिशा में अपनी रूचि बढ़ा रहें हैं जिसका उदारण है इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चे।
श्री त्रिपाठी ने 110 बच्चों को ड्रेस वितरण किया और ड्रेस मिलने के पश्चात बच्चों में काफी हर्ष देखनें को मिला।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अफरोज रवान, बेचन प्रसाद, अमीर आलम, प्रदीप नायक, सुरेन्द्र विश्वकर्मा,विनय यादव,राधेश्याम यादव, बबलू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,रामानन्द रौनियार,मो.सरीफ,अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।