गोरखपुर: शाहपुर में भीषण चोरी, चोरों ने नगदी के साथ इंडिगो कार भी उड़ाया, पहुंची पुलिस
गोरखपुर: शाहपुर में भीषण चोरी, चोरों ने नगदी के साथ इंडिगो कार भी उड़ाया, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क; थाना शाहपुर थाना क्षेत्र के डॉ0 सेन गुप्ता की गली में स्थित अवधेश कुमार दुबे के मकान का
बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की बड़ी घटना की खबर है।
खबरो के मुताबिक मंगलवार की देर रात को चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। इस दौरान उनके हाथ ज्वेलरी, कुछ कैश, कीमती समान हाथ लगे और निकलते समय इंडिगो कार भी उड़ा ले गए।
मकान मालिक के विशाल दूबे ने लगभग 15 लाख का स्पये के समानो की चोरी होना बताया है। हालांकि उक्त चोरी की घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।