घुघली: पत्नी की हत्या कर बुलाया पुलिस, पहुंचे एसपी
घुघली: पत्नी की हत्या कर बुलाया पुलिस, पहुंचे एसपी
आई एन न्यूज घुघली डेस्क:
कहा जाता है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं ऐसा ही एक मामला घुघली थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था 2 बच्चे की मां अपने ही गांव के एक युवक से आंखें चार कर बैठी थी
इस प्रेम की चर्चा गांव की गलियों से होते हुए पति तक जा पहुंची। पति अपमान की घूट पी न सका और बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर बीवी को कमरे में बंद कर उसके सर को राड से कूचकर मार डाला और फिर परिजनों से कहा पुलिस बुलाओ।
यह मामला है घुघली कस्बे के नौरंगिया रोड निवासी गिरिजेश की पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था, इसकी जानकारी पिछले माह गिरिजेश को हुई तो उसने बुधवार की सुबह कमरा बंदकर पत्नि का सर रॉड के कूच कर मार डाला।
बताया गया है इश्क के बाद से ही घर में आए दिन कलह होने लगा जिससे उनी होकर हत्या कर दिया। परिजनो की सूचना पर घुघली थानाध्यक्ष राजप्रकाश सिंह मौके पर पहुंच गए और हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। जब कि घटना की मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह व क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। महाराजगंज उत्तर प्रदेश