बगहा प्रधान पद: सजरून निशा का पर्चा दाखिला कराने भारी संख्या में पहुँचे विधायक नौतनवा
बगहा प्रधान पद: सजरून निशा का पर्चा दाखिला कराने भारी संख्या में पहुँचे विधायक नौतनवा
बगहा ग्राम प्रधान पद के लिए तीन लोगों ने किया पर्चा दाखिला।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा ब्लाक परिसर में बुधवार को ग्राम पंचायत बगहा ग्राम प्रधान पद के लिए तीन महिलाओं ने पर्चा दाखिला किया। वहीं बगहा गाँव की सजरून निशा के लिए नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ पर्चा दाखिला कराने पहुँचे और प्रधान पद के लिए पर्चा दाखिला का जायजा लिया।
बताते चलें कि नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बगहा में ग्राम प्रधान शारदा देवी की मृत्यु 7 अप्रैल को हो गयी थी तब से ग्राम पंचायत में प्रधान का पद खाली चल रहा था। शासन के निर्देश पर बुधवार को नौतनवा ब्लाक परिसर में पर्चा दाखिला कराया गया जिसमें प्रधान पद के लिए सजरून निशा पत्नी हसमुम्दीन, पुनीता पत्नी दुर्गेश और कुमारी वविता पुत्री परमेश्वर ने पर्चा दाखिला किया।
आरो खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल व एआरो केशव प्रसाद ने बताया कि तीन पर्चा दाखिल हुआ है। 9 अगस्त को पर्चा जाँच किया जाएगा। 10 अगस्त को वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। और 17 अगस्त को बगहा के दो बूथो पर मतदान कराया जाएगा। जिसके लिए चुनाव के सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।