नौतनवा : टैंकर ने बुलेरो को मारी ठोकर, दो महिला समेत तीन घायल ,एक की हालत गंम्भीर।
नौतनवा : टैंकर ने बुलेरो को मारी ठोकर दो महिला समेत तीन घायल ,एक हालत गंम्भीर।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडिला में बुधवार की शाम सोनौली की तरफ से गोरखपुर जा रही एक टैंकर ने कोल्हुई की तरफ से आ रही बुलेरो को राष्ट्रीय राज मार्ग 24 पर मुडिला गांव के पास ठोकर मार दिया जिसमें बोलेरो में सवार ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज नौतनवा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
घायल तीनों व्यक्ति नौतनवा थाना क्षेत्र के खैरटवा ग्राम सभा के बहरूपिया टोला के निवासी बताए गए है । घायलो में दो महिला समेत एक पुरुष है जिसका नाम एहसान अली बताया गया है। दोनो महिला उसी के परिवार की है।
(महाराजगंज up)