वानिकी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बनाएगा वर्ल्ड रिकार्ड : गुड्डू खान
नौतनवा. मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीन यू0पी0-क्लीन यू0पी0 के तहत 24 घण्टे के अन्दर उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा जब कि इससे पहले का वर्ल्ड रिकार्ड 10,53,108 पौधे है। आज के दिन महाराजगंज जिले के 9वो ब्लॉक के 81 स्थानों पर कुल 6,28,900 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, मुख्यमंत्री जी के सपनो को साकार करने, नगर को हरा भरा और वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गुड्डूखान ने नगर के दो मुहानघाट और कव्रिस्तान स्थल पर कुल 11 फलदार पौधे लगाकर कार्य का शुभारम्भ करा दिये है जो 111 पौधे लगने के साथ समाप्त होगा। ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया बल्कि 2009 में भी नगर में 201 पौधे माँ बनैलिया मन्दिर रोड पर लगा चुके है। इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि” पौधे लगाने से जहाँ एक तरफ हमारा नगर हरा भरा दिखेगा वही दूसरी तरफ हमारा पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहेगा इससे मानव जीवन सुखमय व रोगमुक्त रहेगा,इसलिए सभी से हमारी अपील है कि अपने जीवन में कम से कम एक बृक्ष अवश्य लगाए और जब तक पौधा बड़ा न हो जाए तब तक उसकी देखभाल अपने पुत्र के समान करे।
इस अवसर पर राजेश ब्वायड,धीरेन्द्र सागर, पप्पू जायसवाल, शाहनवाज खान,राजेन्द्र जाय0, चन्दन चौधरी, धर्मात्मा जाय0,राजकुमार यादव, सद्दाम,श्री निवास,राजकुमार गिरी आदि।