नौतनवा : खंनुवा चौराहे पर मजनू की हुई जमकर धुनाई
नौतनवा : खंनुवा चौराहे पर मजनू की हुई जमकर धुनाई
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कस्बे की खंनुवा चौराहे पर एक युवक द्वारा स्कूल जा रहे हैं लड़कियों को छेड़ने के आरोप में उक्त मजनू की जमकर धुनाई हुई और फिर उसे नौतनवा पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
बुधवार की दोपहर को बालिका कॉलेज से दो लड़कियां अपने घर जा रही थी कि खंनुवा चौराहे पर खड़े एक मजनू ने उक्त लड़कियों पर छींटाकशी की किंतु लड़कियां चुपचाप अपने घर चली गभी और परिजनों को बताया जिस पर परिजन वापस आए और मजनू को खनुवा चौराहे पर दबोच लिया और पहले जमकर धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी मजनू की ढंग से इलाज किया। (महराजगंज उ०प्र०)