ठूठीबारी:भारतीय और नेपाली मुद्राओ के साथ चार गिरफ्तार
ठूठीबारी:भारतीय और नेपाली मुद्राओ के साथ चार भारतीय गिरफ्तार।
आई एन न्यूज़ महराजगंज डेस्क: भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर के चेक पोस्ट पर सुबह एसएसबी व पुलिस की संयुक्त जांच के दौरान एक मारुति आल्टो जिसका नम्बर UP53 CB 4398 के पीछे डिक्की से तिरासी लाख बीस हजार नेपाली व मुद्रा 44970 भारतीय मुद्रा
बरामद किया।
खबरो के मुताबिक बुधवार की सुबह एसएसबी व पुलिस की संयक्त टीम ठूठीबारी इंडो- नेपाल बार्डर पर जाच के दौरान एक आल्टो कार में सवार चार लोग झटके में भारत से नेपाल निकल जाना चाह रहे थे। किक्म दबोच लिये गये।
अवैध मुद्रा के साथ पकड़े गये चार लोगो की पहचान निरंजन कुमार पुत्र पंडित तिवारी निवासी सिवान बिहार ,रामेश्वर सिंह पुत्र रामबहादुर व धर्मेन्द्र राव पुत्र सुभाष राव,मुंशरीफ पुत्र हनीफ निवासी गोरखपुर खजनी थाना के रूप मे हुआ है।( महराजगंज उ०प्र०)