सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

 

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

■ 300 से ज्यादा बैंक अकाउंट को हैक करने में था शामिल,भारत से नेपाल के रास्ते भाग रहा था रोमानिया नागरिक

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: भारत देश छोड़कर नेपाल के रास्ते रोमानिया भाग रहे एक अंतरराष्ट्रीय एटीएम हैकर विदेशी नागरिक को सोनौली बार्डर पर इम्रिग्रेशन अधिकारियो ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बुधवार की सुबह इम्रिग्रेशन अधिकारियो ने भारत से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को सोनौली बार्डर पर रोका और उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम ओरेल वोइसू पुत्र घेओर घे निवासी द्रोबेटा दी सरिविस सेवेरीन स्ट्रीट लालेलोर नंबर 6 जोन मेहेडीनटी रोमानिया बताया। इम्रिग्रेशन अधिकारियों ने उसकी पासपोर्ट और बीजा की जांच किया । सभी कागजात बैध था । पर कोलकता पुलिस ने ओरेल वोइसू का आउटलुक नोटिस जारी करा रखा है ।
कोलकता पार्क स्ट्रीट पुलिस ने एटीएम हैकिंग के मामले में क्राइम न. 94/18 120 बी, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धारा अंतर्गत 27 जुलाई 2018 को मुकदमा दर्ज किया है। बार्डर पर तैनात सभी सुरक्षा एजेसियो के पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस सम्बन्ध में नौतनवा क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक रोमानिया का रहने वाला है जिसके विरुद्ध कोलकाता में सैकड़ों एटीएम हैंकिंग मामले में मुकदमे दर्ज हैं । कोलकाता पुलिस आ रही है उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा।

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार
Indo nepal news

आप को बता दे कि कोलकाता पुलिस ने रोमानिया के दो और नागरिकों को 300 से ज्यादा लोगों के बैंक अकाउंट हैक करने के शक में शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों एटीएम में उपकरण लगाकर पहले लोगों के अकाउंट्स की जानकारी चुरा लेते थे, फिर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते थे। पश्चिम बंगाल पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि इन्होंने कोलकाता में ही करीब 20 लाख रुपए की हेराफेरी की। चोरी की रकम इससे कई गुना हो सकती है। पुलिस को शक है कि दोनों किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग का हिस्सा हैं।
कोलकाता पुलिस को इस सिलसिले में करीब 45 लोगों से शिकायत मिली थी। ये मामला सामने आने के बाद सभी अकाउंटों को ब्लॉक करा दिया गया। पुलिस ने शनिवार को दोनों को कोलकाता की स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 18 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया।

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार
Indonepalnews

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे