सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवा के चुने गए छात्र संसद के पदाधिकारी

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवा के चुने गए छात्र संसद के पदाधिकारी

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवा के चुने गए छात्र संसद के पदाधिकारीसरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवा के चुने गए छात्र संसद के पदाधिकारी ।
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
साजिद हुसैन अध्यक्ष कृष्णा कश्यप उपाध्यक्ष कुमारी सोनी साहनी प्रधानमंत्री और विक्रम यादव छात्र संसद के महामंत्री बनाये गये।
गुरुवार को नौतनवा नगर के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र संसद का पूर्ण गठन किया गया।
पुराने सत्र की कार्यसमिति भंग कर नए कार्य समिति का गठन उत्साह के साथ किया गया।
छात्र संघ के कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक कैलाश नाथ सिंह ने की। कार्यक्रम में बौद्धिक क्षमता के आधार पर कैबिनेट स्तर के प्रत्याशियों से क्रमशः पांच प्रश्न पूछे गए जिन्होंने सभी प्रश्नों का सही जवाब दिया उन्हें उस पद का दायित्व सौंप दिया गया साथ ही साथ मौलिकता से जुड़े प्रश्न भी किए गए।
इस प्रकार शैक्षिक सत्र 2018 19 के लिए सर्वसम्मत से साजिद हुसैन अध्यक्ष कृष्णा कश्यप उपाध्यक्ष कुमारी सोनी साहनी प्रधानमंत्री और विक्रम यादव छात्र संसद के महामंत्री राजगढ़ सेनापति अभिषेक कुमार जायसवाल उप सेनापति के रूप में चयनित हुए । जब अन्य पदों का निर्वाचन इनकी अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए की गई ।
जिसमें शिवांगी हर्षित त्रिपाठी अर्पित त्रिपाठी राज पांडे अभिषेक गुप्ता चुने गए।
चिकित्सा विभाग में देवांग विश्वकर्मा अनूप आयुष पांडे वंदना त्रिपाठी वाहन प्रमुख में रितेश पांडे अंकिता सिंह सोनू साहनी साधना काजल अनुष्का वंदना प्रमुख बहन शिवांगी सिंह आंचल पांडे आदि ने विभिन्न पदभार ग्रहण किए ।
नवनिर्वाचितको पद व गोपनीयता की शपथ विद्यालय के प्राचार्य जन्मेजय सिंह शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर दिवाकर पांडे सुरेश सिंह शिव प्रसाद मिश्र नंदलाल सिंह अमित मिश्र सावन कुमार सूरज गौड़ श्यामू यादव अब्दुल कलाम आशीष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे (महराजगंज उ०प्र०)सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नौतनवा के चुने गए छात्र संसद के पदाधिकारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे