केरल में बाढ़ का कहर: चार हजार लोगों को बचाया गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद

केरल में बाढ़ का कहर: चार हजार लोगों को बचाया गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद

केरल में बाढ़ का कहर: चार हजार लोगों को बचाया गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंदकेरल में बाढ़ का कहर: चार हजार लोगों को बचाया गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद

तिरुवनंतपुरम/ नई दिल्ली:
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मरनेवालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जिसके बाद राज्य के 22 बांध खोल दिए गए हैं। लगातार बारिश के चलते आज सुबह इडुक्की जलाश के पांच में से दो और फाटक खोल दिए गए हैं।
इससे पहले, केरल के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इडुक्की जिले के 11, मलप्पुरम जिले के पांच, वायनाड के तीन, कन्नूर के दो और कोझिकोड के एक व्यक्ति शामिल हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की चार टीमें चेन्नई से केरल के लिए रवाना की गई हैं। प्रत्येक टीम में 45 कर्मी हैं। केंद्र सरकार का अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल भी केरल में प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जबकि बेंगलुरु से सेना को बारिश से प्रभावित इलाकों में भेजा गया। इस बीच मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आपात बैठक बुलाई और राज्य में बचाव अभियान से संबंधित निर्देश दिए।केरल में बाढ़ का कहर: चार हजार लोगों को बचाया गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे