शौचालय सत्यापन पर भड़के अधिशासी अधिकारी, दी चेतावनी
शौचालय सत्यापन पर अधिशासी अधिकारी सोनौली ने जताई नाराजगी,
कर्मचारियों को दी चेतावनी,कहा प्रत्येक घरो में बनना है शौचालय।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनोैली के प्रत्येक घरो में शौचालय का निर्माण होना है। शौचालय निर्माण और सर्वे में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा
उक्त बातें शुक्रवार की दोपहर को औचक रूप से सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव ने कार्यालय का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका को देखा। इसके उपरांत उन्होंने शौचालय को लेकर कर्मचारियों की क्लास लिया । और शौचालय सर्वे में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि सोनौली नगर पंचायत के प्रत्येक घरों को शौचालय दिया जाना है। इस में लापरवाही क्षण में नहीं होगी।
अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव ने बताया 1528 फार्म अब तक भरे गए हैं जिनमें 675 लोगो के आसपास का सत्यापन कर लिया गया है। 615 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त की धनराशि उनके बैंक खातों में भेज दिए गए हैं शीघ्र ही सभी शौचालय बनवा लिए जाएंगे। (महराजगंज उ०प्र०)