सोनौली बार्डर पर चार संदिग्ध युवा लड़कियो समेत 6 रोके गये,पूछ ताछ जारी
सोनौली बार्डर पर चार संदिग्ध युवा लड़कियो समेत 6 रोके गये,पूछ ताछ जारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल से भारत में घुसपैठ कर खाड़ी देश जाने की फिराक में जुटी चार संदिग्ध नेपाली लड़कियों समेत 6 को एसएसबी जवानों ने सोनौली बॉर्डर पर रोक लिया है और पूछताछ जारी है ।
शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे चार युवा नेपाली लड़किया नेपाल से सोनौली बार्डर के रास्ते किसी तरह भारतीय सीमा के सोनौली कस्वे में घुसपैठ कर बस स्टैंड पर पहुंच गयी। चार युवा संदिग्ध
लड़कियों को एसएसबी के जवानों ने बस स्टैण्ड पर रोक लिया और इनके साथ होने के संदेह में दो अन्य लोगों को भी जवानो ने रोक रखा है ।
सभी छह संदिग्ध व्यक्तियों से सोनौली के मेन गेट पर एसएसबी के अधिकारी पूछताछ में करने जुटे हुए हैं ।
एसएसबी के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि रोकी गई लड़कियों से पूछताछ हो रही है।
मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है। इनको लेकर नेपाल पुलिस से भी वार्ता चल रहा है। सब कुछ सामान्य रहा तो इन्हें नेपाल पुलिस को सौप दिया जायेगा।