सोनौली:25 लाख की हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली: 25 लाख रूपये के हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:भारत से नेपाल पगडंडी मार्ग से जा रहे एक नेपाली युवक के पास से करीब 25 लाख रुपए कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन एसएसबी और पुलिस की संयुक्त जांच टीम ने बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार की शाम को एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान सोनौली थाना क्षेत्र के डांडा हेड की तरफ से नेपाल भैरहवा जा रहे एक 30 वर्षीय नेपाली युवक को बॉर्डर पर रोक लिया और उसकी जामा तलाशी लिया तो जेब में छिपाकर रखा गया 72 ग्राम हेरोइन एसएसबी के जवानों ने बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया ।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम आवाज पांडे उम्र 29 वर्ष पुत्र राम बहादुर पांडे निवासी नगरपथ वार्ड नंबर 11 बुटवल जिला रुपंदेही बताया है। एसएसबी ने उक्त युवक को आवश्यक कार्रवाई के लिए सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है।