1घंटा पहले…. तिवारीपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार
1घंटा पहले….
तिवारीपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में राजू यादव पुत्र सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता दूध के कारोबारी है। वह अपनी भैसों को माधवपुर बंधे से सटे राप्ती नदी के किनारे चराने ले जाया करते हैं।
प्रतिदिन की तरह आज शनिवार को भी सुरेंद्र की भैंसें राप्ती के किनारे चर रही थी जिनको देखने के लिए राजू अपनी बाइक से वहां गया था। आरोप है कि जब राजू यादव वहां से वापस आ रहा था तो सतीश उर्फ नागा निषाद निवासी माधवपुर ने अपने दो तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दिया। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मौके पर स्थानीय लोगों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी हो रही है। लोगों का कहना है कि सतीश उर्फ नागा निषाद दर्जन भर मामले में अभियुक्त है । उस पर हत्या का प्रयास और रेप समेत तमाम मामले दर्ज हैं लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। हत्यारे हत्या कर मौके से फरार हो गये। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।