स्वतंत्रता दिवस:सोनौली बॉर्डर पर सघन जांच ,चौकसी बढ़ी
स्वतंत्रता दिवस:सोनौली बॉर्डर पर सघन जांच ,चौकसी बढ़ी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोनौली बॉर्डर पर आज से चौकसी बढ़ा दी गई है,सरहद के सभी होटल,लाज और प्राइवेट वाहनों की सघन जांच किए जा रहे हैं।
,रविवार की शाम भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल से भारत में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की सघन जांच किया जा रहा है। जांच के लिए एसएसबी ने डॉग स्क्वायड टीम भी बार्डर पर लगा रखा है। बार्डर जांच के पहले क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र कुमार और एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नौतनवा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनौली बॉर्डर पर स्थित ढाबे होटल रेस्टोरेंट बस स्टैंड सभी सार्वजनिक स्थानों की सघन जांच किया गया।
इस मौक पर मुख्य रूप से आनन्द गुप्ता कोतवाल सोनौली, चौकी प्रभारी सोनौली सतीश सिंह एसएसबी के इंस्पेक्टर अमित कुमार सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान और पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।
(महाराजगंज उ०प्र०)