नौतनवा: चकदह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत,पहुंची पुलिस
नौतनवा: चकदह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह ग्राम सभा के तिनपुलिया पुल पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है। घटना रविवार के दस बजे रात्रि की है। उक्त मौत को हत्या की नजर से देखा जा रहा है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।
घटना की खबर मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
बताया गया है कि तीन युवक एक बाइक सवार होकर कहीं से आ रहे थे जिनमे तिनपुलिया नामक स्थान पर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम अंगद उम्र 24 वर्ष जो चंन्दन पुर का निवासी बताया गया है।
हाला कि रात्रि को गांव में पहुंचे दोनों युवको ने अपने साथ लूट और मारपीट होने की बात बताया किन्तु सुबह दुर्घटना बताया जाने लगा। नौतनवा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा के०पी० यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।