स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर आजाद हो सकता है पाकिस्तानी आतंकी !
स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर आजाद हो सकता है पाकिस्तानी आतंकी !
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
15 अगस्त को गोरखपुर के चार बंदियों की रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इनमें शामिल है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान का रहने वाला आतंकी आदिल। सजा पूरी हो चुकी है।
पाकिस्तान भले ही हमारे 62 शूरवीरों को अपनी जेलों में लंबे समय से कैद किए हो पर इस बार जश्न-ए-आजादी पर गोरखपुर से एक पाकिस्तानी आतंकी को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अबकी 15 अगस्त को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुलतान के रहने वाले आतंकी आदिल अंजुम की रिहाई हो सकती है।
गोरखपुर जेल प्रशासन ने रिहाई के लिए जिन चार बंदियों के बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी है, उनमें आदिल भी है। आदिल अपनी 10 साल की सजा पूरी कर चुका है। दो साल से जुर्माने की सजा काट रहा है। जुर्माना न जमा होने की सूरत में उसे दो साल की सजा और काटनी होगी या फिर सरकार उसे रिहा कर दे।
15 अगस्त को कैदियों को रिहा करने की एक परम्परा रही है। इसमें बुजुर्ग कैदी सहित अन्य अच्छे चाल-चलन वाले कैदियों को रिहा करने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है। इसी क्रम में इस बार गोरखपुर जेल प्रशासन ने जुर्माने की सजा काट रहे चार कैदियों की रिपोर्ट भेजी है। इनमें पाकिस्तानी आतंकी आदिल अंजुम के अलावा संतोष डोम, रामाज्ञा और हरिके तमंग का नाम शामिल है। अब इन पर फैसला शासन को लेना है। अगर आदिल रिहा होता है तो इसे पाकिस्तानी दूतावास को सौंपा जाएगा।
मुल्तान का रहने वाला है आदिल अंजुम मुल्तान के समीजाबाद में 37-ए गली नम्बर दो का रहने वाला आदिल अंजुम 29 दिसम्बर 2006 से जेल में बंद है। लखनऊ और जयपुर (राजस्थान) के मामलों में कोर्ट ने उसे दस साल की सजा सुनाई थी। आदिल की सजा 2016 में पूरी हो गई है पर उसका जुर्माना नहीं जमा है। उस पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। यह रकम न जमा करने की सूरत में आदिल को 2020 तक सजा काटनी है।
(उत्तर प्रदेश)