विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास

विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास

विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यासविधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के पांच सड़को नालियों का शिलान्यास विधायक नौतनवा तथा नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधिविधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास सुधीर त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
मंगलवार की देर शाम नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी पहुंचे तथा नगर पंचायत प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी स्थानीय व्यापारियों से वार्ता के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को गिनाते विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यासहुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या जाम की है।

छोटी भंसार बन जाए तो जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा तथा सीमा पर एसएसबी की चेकिंग व्यापार को प्रभावित कर रही है। व्यापारिक इन समस्याओं विधायक ने गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र निदान का आश्वासन दिया।
इसके उपरांत विधायक व्यापारियों के साथ कस्बे के बर्तन गली लोहिया नगर, अंबेडकर नगर, बिस्मिल नगर में सड़कों का शिलान्यास तथा अंबेडकर नगर में वार्ड नं 1 में इंटरलॉकिंग और नाली का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, आमिर आलम, विनोद,आशुतोष त्रिपाठी, पप्पू खान, पप्पू सिंह, प्रेम जायसवाल, सज्जाद खान,अहद खान, प्रताप मद्देशिया ,मुरारी मद्धेशिया, अमित जायसवाल, अष्टभुजा मिश्रा, अमित त्रिपाठी
सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(महराजगंज ऊ०प्र०)विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास विधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यासविधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यासविधायक नौतनवा ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं और पांच सड़कों का किया शिलन्यास

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे