पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, करेंगे राष्ट्र को संबोधित,रक्षा मंत्री ने किया स्वागत
पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, करेंगे राष्ट्र को संबोधित,रक्षा मंत्री ने किया स्वागत।
आईएनन्यूज टीम दिल्ली डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर बाद लाल किले की प्रचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लाल किला पहुंचने के बाद उनका रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने स्वागत किया। उसके बाद उन्हें तोपो की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इससे पहले उन्होंने सुबह देशवासियों को ट्वीट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी सबसे पहले राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।
उधर, पीएम मोदी के संबोधन से पहले लाल किले पर देश की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंच चुकी है। वहां पर पहुंचनेवालों लोगों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियां मौजूद हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि 2019 के चुनाव के मद्देनजर मोदी का भाषण इस बार ज्यादा राजनीतिक रह सकता है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे। उन्हें करीब 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले। लोगों ने उनसे रोजगार के अवसर पैदा करने और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर राय रखने को कहा है।
मोदी ने इससे पहले चार बार के अपने भाषण में किसी न किसी बड़ी योजना का ऐलान किया था। वे अपने भाषणों में स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया- स्टैंड अप इंडिया, वन रैंक-वन पेंशन, गांवों में बिजली और गरीबों को मुफ्त सिलेंडर जैसी योजनाओं का जिक्र कर चुके हैं।