सांप्रदायिक ताकतों से लड़ कर देश की तरक्की में योगदान दे छात्र—-मुन्ना सिंह पूर्व विधायक
सांप्रदायिक ताकतों से लड़ कर देश की तरक्की में योगदान दे छात्र—– मुन्ना सिंह
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आज बुधवार को
महराजगंज के पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज नौतनवा में झंडा रोहण किया।
इसके उपरान्त छात्र छात्राओ से अपील करते हुए पूर्व विधायक
नौतनवा मुन्ना सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ कर देश की तरक्की में योगदान दे। तभी देश के बीर शहीदो का शहादत सार्थक होगा।
इस मौके पर मुख्य रुप से अश्वनी दुबे, मुन्नू लाला, आशीष श्रीवास्तव सहित अध्यापकगण एवं नगर के तमाम संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।