नौतनवा में कई नामी पहलवानो ने दिखाए करतब
नौतनवा में कई नामी पहलवानो ने दिखाए करतब
खेल आपसी सौहार्द और भाई चारे का देता है संदेश-नन्दलाल जायसवाल
आई एन न्यूज नौततवा डेस्क:
बुधवार नागपंचमी के पावन अवसर पर वार्ड न० 16 बहादुरशाह नगर के छठ माता पोखरी पर नगर पालिका परिषद नौतनवा के पूर्व उप चेयरमैन स्व. ओमप्रकाश चौधरी के स्मृति में विराट दंगल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि वरिष्ट समाज सेवी नंदलाल जायसवाल रहे। जब कि विशिष्ट अतिथि के रुप मे नगर पालिका परिषद नौतनवा के अधिशाषी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव रहे।
मुख्य अतिथि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
उदघाटन अवसर पर मुख्यअतिथि समाज सेवी नन्द लाल जायसवाल ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द और भाई चारे का संदेश देता है।
दंगल कार्यक्रम में मुख्य प्रतिभागी अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान राजेन्द्र यादव, गोरखपुर के पहलवान अच्छे लाल सहित अनेको नामी गिरामी पहलवानो ने अपने करतब दिखाये।
कार्यक्रम संयोजक
बहादुर शाह नगर के सभासद चन्दन चौधरी, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष दीपक अग्रहरि, राजू पहलवान, महेन्द्र यादव, रामचन्द्र यादव, सन्तोष पाण्डेय वरिष्ठ नेता नेहाल ईराकी व बैरिहवा ग्राम सभा के प्रधान मुन्ना थापा आदि लोग रहे जिन्होंने सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया।_