कोल्हुई :राष्ट्रगान गाने से बच्चो रोकने वाला मौलाना गिरफ्तार
कोल्हुई :राष्ट्रगान गाने से बच्चो रोकने वाला मौलाना गिरफ्तार
आईएनन्यूज महराजगंज डेस्क:
राष्ट्रगान गाने से रोकने वाले मौलानाओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
बता दे कि बुधवार को 15 अगस्त को एक मदरसे में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्र राष्ट्रगान से मदरसा के बच्चो को तीन मौलाना ने राष्ट्रगान गाने से रोक दिया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और राष्ट्रगान का विरोध करने वाले 3 शिक्षकों के खिलाफ देर रात को
यूपी महाराजगंज कोल्हुई पुलिस ने राष्ट्रद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गुरुवार को तीनो आरोपी मो0 जुनैद अंसारी पुत्र मो0 हुसैन नि0 बड़गो टोला मलंगडीह थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज,मो0 निजाम पुत्र अब्दुल वहीद नि0 मिठौरा बाजार थाना निचलौल जनपद महराजगंज .अजलूर रहमान पुत्र इश्हाक अली नि0 मेघौली खुर्दु थाना निचलौल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्मरण रहे कि
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़गो गांव में स्थित अरबिया अहले सुन्नत तैबा गर्ल्स मदरसे में झंडा रोहण के बाद राष्ट्र गान नहीं हुआ। 15 अगस्त पर बच्चों को राष्ट्रगान गाने से रोका था। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)