धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड वाहनो का संचालन विभाग मौन
धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड वाहनो का संचालन विभाग मौन
■ ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा ने लगाया आरोप
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: सोनौली बॉर्डर पर नेपाल को धड़ल्ले से ओवरलोड मॉलवाहक ट्रको का संचालन हो रहा है जिसमे स्थानीय रेलवे मालगोदाम से संचालित वाहने चोरी छिपे छमता से चार गुना माल लोड कर नेपाल जा रहे है।जिसे रोकने के लिए ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के लोगो ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी।
ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने शनिवार की दोपहर सोनौली कस्बे से होकर जा रही दर्जनों ओवरलोड ट्रको के संचालन पर आपत्ति जताते हुए बताया कि रेलवे के एक ठेकेदार द्वारा जबरिया ओवर लोड माल वाहक ट्रको का संचालन कराया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से किया गया कुछ दिनों तक ओवरलोड बन्द होने के बाद आज फिर शुरू हो गया। उन्होंने ओवरलोड रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग किया है।
इस सम्बंध में प्रभारी कोतवाल सतीश सिह ने बताया कि ओवर लोड की शिकायत मिली है। कस्टम द्वारा ओवरलोड ट्रको की पहचान कर कार्यवाही किया जाएगा।