सोनौली: 25 ट्रकें चालान , एक सीज, पुलिस ने वसूला पांच हजार जुर्माना

सोनौली: 25 ट्रकें चालान , एक सीज, पुलिस ने वसूला पांच हजार जुर्माना

सोनौली: 25 ट्रकें चालान , एक सीज, पुलिस ने वसूला पांच हजार जुर्मानासोनौली: 25 ट्रकें चालान, एक सीज, पुलिस ने वसूला पांच हजार जुर्माना

 यातायात को लेकर पुलिस ने चलाया कानून का डंडा।

  इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली: भारत से नेपाल जा रहे मालवाहक ट्रकों द्वारा यातायात नियम को तोड़कर व्यवस्था बिगाड़ने वाले आज 25 ट्रकों को सोनौली पुलिस ने चालान कर एक ट्रक को सीज कर दिया है।
सोमवार की सुबह कोतवाली मोड़ पर माल वाहक ट्रके यातायात व्यवस्था की अनदेखी कर ट्रकें लाइन तोड़कर राष्ट्रीय राज मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण थोड़ी देर वाहनों का जाम लग गया। जाम को किसी तरह पुलिस ने अथक प्रयास कर छुड़ाया किंतु यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वाले करीब 25 ट्रकों को पुलिस ने चालान काट कर ₹5000 समन शुल्क वसूला और को एक को सीज कर दिया।
इस संबंध में सोनौली प्रभारी कोतवाल सतीश सिंह ने कहा कि यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए आज 25 वाहनों के चालान किया गया एक ट्रक को सीज का दिया गया है।

महाराजगंज सोनौली: 25 ट्रकें चालान , एक सीज, पुलिस ने वसूला पांच हजार जुर्माना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे