सेल्फी स्मार्ट फोन के साथ Mobiistar ने यूपी में किया धमाकेदार इंट्री,युवाओं को मिलेगा रोजगार


आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ। पांच सेल्फी केन्द्रित स्मार्ट फोन के साथ मोबीस्टार स्टार mobiistar ने अब अपने कदम उत्तर प्रदेश की ओर भी बढ़ा दिए है। इंटरनेशनल स्मार्ट फोन ब्रांड मोबीस्टार ने यूपी में जहां 330 कर्मचारियों की भर्ती करेगा वहीं 80 वितरक और आठ हजार रिटेलर भी नियुक्त करने का दावा किया है। ऐसे में यूपी में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। कंपनी के पास यूपी में 95 से अधिक सर्विस सेंटर हैं। जिनके द्वारा यह ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगी। ये सभी डिवाइस 21 अगस्त से देश के सभी स्टोरों पर मिलेंगी
मोबीस्टार के नए मॉडल की है आकर्षक कीमत
- –सी 1 लाइट की कीमत 4,340 रुपये।
- -सी 1 की कीमत 5,400 रुपये
- -सी 2 की कीमत 6,300 रुपये
- -ई 1 सेल्फी कीमत 8,400 रुपए
- -एक्सव 1 डुअल कीमत 10,500 रुपये
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मोबीस्टारmobiistarके फाउंडर एवं सीईओ इंडिया ग्लोबल कार्ल एनजीओ ने बताया । हमने भारत मे मई में प्रवेश किया था। भारत मे अपनी मजबूत पकड़ को स्थापित करके देश मे अपनी गहरी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यूपी हमारे लिए एक महात्वपूर्ण बाजार है। क्योंकि यहाँ स्मार्ट फोन का उपयोग सबसे अधिक होता है। उन्हीने बताया कि हमारे नए सेल्फिकेन्द्रित स्मार्टफोन्स के साथ हमारा उद्देश्य इस साल के अंत तक किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट के सर्वोच्च 5 ब्रांडों में अपनी जगह बनाना है।
