सोनौली : बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने मचाया हंगामा, तोड़े शीशे, पहुंची पुलिस, भगदड़ मची
बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने मचाया हंगामा, तोड़े शीशे, पहुंची पुलिस, मची भगदड़
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली – गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के गजरजोतिया काली मंदिर के समीप सोनौली से नौतनवा जा रहे बाइक सवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी।मौत की खबर पर पहुंचे परिजनो ने मचाया हंगामा तोड़े ट्रक के शीसे पहुची पुलिस मचा भगदड़।
मंगलवार की शाम करीब सात बजे सोनौली की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे। गोरखपुर की तरफ से नेपाल जा रही एक ट्रक की चपेट में उक्त बाइक पर सवार एक युवक आ गया जिससे कुचलकर युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक को अपने हिरासत में ले लिया ।
ट्रक को थाने लाते समय मृतक के आक्रोशित परिजनों तथा ग्रामीणो ने उक्त ट्रक पर हमला ईट पथ्थल से हमला बोल कर ट्रक के शीशे तोड़ दिए। पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद भगदड़ मच गया और पुलिस ने अपनी सूझबूझ से मामला शांत कराया। पुलिस अपनी सुरक्षा में ट्रक को थाने लाई। मृत्तक का नाम गजेंद्र साहनी उम्र 24 साल पुत्र राम नरेश साहनी निवासी हनुमानगढिया थाना सोनौली बताया गया है। सोनौली पुलिस लाश को कब्जे में और ट्रक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी हैं।
(महराजगंज उ० प्र०)