महिला तीर्थयात्री से टैक्सी ड्राइवर व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ ब्यूरो चंदौलीः पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में महिला तीर्थयात्री से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली महिला रविवार को ट्रेन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर उतरी। यहां से उसने सावन के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना के निमित्त काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए टैक्सी ली।
उन्होंने बताया कि टैक्सी में ड्राइवर सोनी और जितेन्द्र सवार थे। वे महिला को वाराणसी ले जाने की बजाय अलीनगर क्षेत्र में अजय कुमार के आवास पर ले गये। वहां उन्होंने महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
सिंह ने बताया कि महिला ने पुलिस को अगली सुबह घटना की जानकारी दी। दो आरोपी टैक्सी ड्राइवर पकड़ लिए गए हैं जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। महिला को डॉक्टरी जांच के लिए भेजा गया है।