भारत मे घुसपैठ करते भारतीय दलाल के साथ उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार
आईएन न्यूज ब्यूरो सोनौली /महराजगंज
नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर रही एक विदेशी महिला को एक भारतीय दलाल के साथ एसएसबी ने बार्डर पर दबोच लिया । बुधवार की सुवह करीब पाच बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बार्डर से सेट गाव फरेन्दी तिवारी के पास डंडाहेड की एसएसबी टीम इस्पेक्टर सुखबीर सिह के नेतृत्व मे गस्त कर रहे जवानो ने देखा कि एक युवक एक लड़की को बाइक पर बैठाकर भारतीय सीमा मे आ रहा है जिसे जवानो ने घेर कर रोक लिया और उसकी जाच किया तो उक्त लड़की विदेशी निकली और उससे भारत मे प्रंवेश का बीजा मांगा तो उसके पास पासपोर्ट तथा नेपाल के बीजा के अलावा कुछ नही था । पकडी गयी विदेशी युवती ने अपना नाम रुविया बोंन्नू पुत्री अब्दुजलि लोबना उम्र 30 वर्ष निवासी कोरा कामिस बिल्डिग नम्वर 14 हाउस न० 07 स्थित तासकंद उबजेकिस्तान बताया । उसने यह भी बताया कि वह दिल्ली जाना चाहती थी । एसससबी की महिला इस्पेक्टर हितेश्वरी चौधरी ने विदेशी महिला और युवक दोनो को अपने हिरासत मे ले लिया । एसससबी के इन्स्पेक्टर सुखबीर सिंह के तहरीर पर सोनौली पुलिस ने पकडी गयी विदेशी महिला तथा भारतीय दलाल को विदेशी विषयक अधिनियम 14 क और 14 ग के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी ।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर सोनौली सोनकर बाबू ने बताया कि पकड़ा गया दलाल ब्बलू रवान निवासी नौतनवा तथा उज़्बेकिस्तान की महिला को बिना बीजा के अवैध रुप से भारत मे घुसपैठ करने तथा दलाल को घुसपैठ हेतू प्रेरित करने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस सूत्र बताते है कि पकड़ी गयी उब्जेकिस्तान की महिला दिल्ली मे देह ब्यापार के लिए जा रही थी । दिल्ली मे विदेशी लड़कियो के डिमांड काफी रहता है ।