महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएं

महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएं

गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा को बधाई देते हुए इंडो नेपाल न्यूज़ टीम

महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएं
गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा को बधाई देते हुए इंडो नेपाल न्यूज़ टीम

महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएंमहराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में
कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा को मुस्लिम भाइयों द्वारा परंपरागत तरीके से मनाया गया।
नमाजियो ने आज मस्जिद में नमाज अता किये। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मस्जिद के आस पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमी रही ।
महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएंनौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान को बकरीद कीं बधाई देने वालो का सुवह से ही ताता लगा रहा ,सभी धर्म के लोगो ने उन्हें मुबारकबाद दिया।

सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने भी श्री खान को मुबारकबाद दी ।
मुबारकबाद देने के क्रम में इंडो नेपाल न्यूज़ टीम ने भी श्री खान को मुबारकबाद दिया।
सोनौली थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील केवटलिया गांव की मस्जिद में भी नमाज पढे गये। इसी तरह नौतनवा, फरेन्दा, परतावल के 42 गांवा में और पनियरा विकास खंड अंतर्गत पनियरा जामा मस्जिद सहित मुजुरी बाजार, माधोनगर, जंगल बड़हरा, मौलागंज, खुटहा बाजार, देवीपुर, गांगी बाजार आदि जगहों पर ईदगाह में बकरीद की नवाज अदा की गई।
पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों को बधाई देने जनप्रतिनिधि भी ईदगाह के बाहर पहुंचे। नवाज अदा करते समय मुस्लिम भाइयों ने राष्ट्र में अमन शांति एवं उन्नति की दुआएं मांगी गई। जामा मस्जिद में नवाज पढऩे के बाद मौलाना द्वारा बताया गया कि बकरीद का पर्व कुर्बानी का पर्व है। जहां हम मुस्लिम भाइयों के साथ एकत्रित होकर देश में अमन चैन के लिए नवाज अदा कर दुआएं मांगे हैं।
यहां आपसी सौहार्द को देखकर मैं बड़े गर्व से कह रहा हूं कि इसी तरह कौमीय एकता एवं राष्ट्रीय एकता पूरे देश मे कायम रहे। ताकि दूसरे मुल्क वाले लोग भी हमारे अच्छे पथों का अनुकरण करें।
बता दे कि नमाज के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस चौकन्ना रही। (महराजगंज उ०प्र०)महराजगंज:मस्जिदो में नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी गयी दुआएं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे