गोरखपुर :पैदल ही राजघाट राप्ती तट जाएंगे योगी आदित्यनाथ अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के लिए

गोरखपुर :पैदल ही राजघाट राप्ती तट जाएंगे योगी आदित्यनाथ अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के लिए

गोरखपुर :पैदल ही राजघाट राप्ती तट जाएंगे योगी आदित्यनाथ अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के लिए ।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ‘अस्थि कलश यात्रा’ में शामिल होकर पैदल ही राप्ती तट स्थित राजघाट तक जाएंगे। राप्ती तट पर वेदवाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच अस्थियों का विर्सजन होगा। इसके पूर्व निपाल क्लब में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों से ‘अस्थि कलश यात्रा के रथ पर ही यात्रा का सीएम से आग्रह किया जा रहा है। फिलहाल इस यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
अस्थि कलश यात्रा
25 अगस्त को निपाल क्लब में आएगी अस्थि कलश यात्रा, यहीं होगी श्रद्धांजलि सभा
गोरखनाथ मंदिर के वेदपाठी ब्राह्मण करेंगे मंत्रोच्चार
हर चौक-चौराहे पर नागरिक एवं कार्यकर्ता करेंगे पुष्पांजलि
गोरखपुर मण्डल से सभी जनप्रतिनिधि एवं नागरिक श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा निपाल क्लब में आयोजित होगी। यहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्दांजलि सभा में शामिल होंगे। उसके बाद श्रद्धांजलि सभा राप्ती तट राजघाट के लिए रवाना होगी। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी के अस्थि कलश का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विसर्जन करेंगे। गोरखनाथ मंदिर के वेदपाठी ब्राह्मण यहां मंत्रोच्चार करेंगे। महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक ‘अस्थि कलश यात्रा’ महराजगंज से चल कर 1:30 बजे मेडिकल कॉलेज आएगी। भाजपा कार्यकर्ता यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यात्रा में शामिल होते जाएंगे। स्थान-स्थान पर कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ पुष्प वर्षा करेंगे। यात्रा मेडिकल कॉलेज होते हुए खजांची चौराहा, शाहपुर थाना चौराहा ,असुरन चौराहा ,गोलघर काली मंदिर चौराहा, चेतना चौराहा, कचहरी चौराहा समेत महानगर के विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए निपाल क्लब पहुंचेगी।
4 किलोमीटर तक यात्रा में शामिल होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निपाल क्लब से राप्ती तट राजघाट तक 4 किलोमीटर तक यात्रा में शामिल होंगे। नगर निगम ने अस्थि कलश यात्रा मार्ग की सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है। आनन-फानन में सड़कों के गढ्ढे ठीक किए जा रहे हैं। निपाल क्लब से निकल कर यह यात्रा टाऊनहाल चौराहा, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा, अलहदादपुर चौराहा, नार्मल, बर्फखाना होते हुए राप्ती तट पर विसर्जित हो जाएगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्थियों का विर्सजन करेंगे। यात्रा पर सड़कों के दोनों ओर खड़े कार्यकर्ता और नागरिक पुष्पांजलि अर्पित कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्दांजलि अर्पित करेंगे।
मण्डल से सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक आमंत्रित
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को 25 अगस्त की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का न्यौता दिया है। गोरखपुर में यात्रा के प्रमुख क्षेत्रीय मंत्री सहजनानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष जर्नादन तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बुधवार को ब्यापक जनसंपंर्क किया।गोरखपुर :पैदल ही राजघाट राप्ती तट जाएंगे योगी आदित्यनाथ अटल जी की अस्थियों के विसर्जन के लिए

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे